Men and women of all ages are affected by narrowing of the urinary tract. In this disease, burning inurine, blood and pus starts coming . If the flow ofurine decreases, more time and effort has to be taken in urinating, then understand that the urinary tract has become narrow. Sometimes the urinary tract gets damaged due to infection. Sometimes there is a problem withurine infection, injury, long-term passage ofurine and unprotected sex. In such a situation, immediately contact a urologist and get aurine culture done. In the new research it has been found that the treatment of urinary infection is possible with surgery by urethroplasty method. In this surgery, the ureter is made from the tissue (mucosa) inside the cheek and lip.
मूत्र नली में संकुचन से हर उम्र के महिला-पुरुष प्रभावित होते हैं। इस बीमारी में पेशाब में जलन, रक्त और मवाद आने लगता है। अगर पेशाब की धार कम हो जाए, पेशाब करने में अधिक समय और जोर लगाना पड़े तो समझ लें मूत्र-नलिका संकरी हो गई है। कई बार संक्रमण की वजह से मूत्र नलिका खराब हो जाती है। कभी-कभी यूरीन इंफेक्शन, चोट, पेशाब के रास्ते में लंबे समय तक नली पड़ने व असुरक्षित यौन संबंध से भी समस्या होती है। ऐसे में तत्काल यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें और यूरीन कल्चर कराएं। नए शोध में यह बात पता चला है कि मूत्र संक्रमण का इलाज यूरेथ्रोप्लास्टी विधि से सर्जरी संभव है। इस सर्जरी में मूत्र-नलिका का निर्माण गाल एवं होंठ के अंदर के ऊतक (म्यूकोजा) से किया जाता है।
#PeshabNaliInfection